राजस्थान में अब इन 16 बिंदुओं पर होगी स्कूल जांच, अधिकारी हो जाएं अलर्ट
Zee Rajasthan Web Team
Nov 19, 2024
दिशा-निर्देश
अब स्कूलों में जांच के लिए जाने वाले अधिकारियों के लिए शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
स्कूलों की जांच
इन दिशा-निर्देश के आधार पर ही अधिकारियों को स्कूलों की जांच करनी होगी.
क्राइटेरिया तय
शिक्षा संबलन के आधार पर अब स्कूलों की जांच के लिए क्राइटेरिया तय कर दिया गया है.
16 तरह के मापदंड
ऐसे में अभी स्कूलों में जांच के लिए जाने वाले अधिकारी 16 तरह के मापदंडों की जांच करेंगे, जिससे कि बच्चों के सर्वांगीण विकास वहां के वातावरण में भी सुधार हो.
ये हैं बिंदु
समय पर विद्यार्थियों की उपस्थिति, समय सारणी क्लास रूम में चस्पा, पासबुक स्कूलों में वर्जित, वर्क बुक की प्रगति रिपोर्ट, एबीएल किट का उपयोग, सप्ताह में कितनी बार किया गया गृह कार्य आदि शामिल है.
निरीक्षण
इसके साथ NIC आईडी में अंकित करना, कंप्यूटर शिक्षा, दोपहर के भोजन का प्रबंधन, विद्यालय में कंप्यूटर की व्यवस्था, मिशन स्टार्ट और टाइम टेबल, पानी और शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था, लाइब्रेरी का प्रबंधन, विद्यालय में संस्थापक का ब्लैक बोर्ड के साथ ही किचन गार्डन की व्यवस्था का भी निरीक्षण करना होगा.
16 बिंदुओं के आधार पर जांच
अधिकारियों को स्कूल निरीक्षण के दौरान इन 16 बिंदुओं के आधार पर जांच करना होगा.
गुणवत्ता
इन बिंदुओं के माध्यम से विभाग का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा के गुणवत्ता व सुधार के साथ-साथ अनुशासन प्रबंधन को भी गुणवत्ता प्रदान करना है.