राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भाजपा ने अपनी राज्य इकाई में बड़े फेरबदल किए हैं.
भाजपा ने अलवर के तिजारा से बाबा बालकनाथ को प्रत्याशी बनाया है.
कौन है राजस्थान का ये योगी, जिसे उनके समर्थक बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री
बालकनाथ के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार बताते हैं, एक महीने बाद क्या योगी की तरह बालकनाथ की भी खुलेगी किस्मत
सीएम योगी की तरह हैं महंत बालक नाथ
अलवर सांसद महंत बालक नाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं. महंत चांदनाथ योगी ने 2016 में बालक नाथ को अपना उत्तराधिकारी बनाया था.
रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ के समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी शामिल हुए थे.
योगी आदित्यनाथ और महंत बालक नाथ दोनों हिंदुत्ववादी नेता हैं. इस वजह से दोनों में करीबी हैं.
कब चर्चा में आए थे महंत बालक नाथ
हाल ही में बालक नाथ उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने राजस्थान पुलिस के डीएसपी को थाने में घुसकर धमका दिया था.
महंत बालक नाथ को क्यों किया प्रमोट
महंत बालक नाथ के 'प्रमोशन' के पीछे की वजह अलवर और आसपास के जिलों में उनकी मजबूत पकड़ मानी जा रही है.
2019 के लोकसभा चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव में महंत बालकनाथ ने इस बात को साबित भी करके दिखाया था. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी.
मस्तनाथ संप्रदाय से आने वाले बालकनाथ के 'प्रमोशन' से बीजेपी ने साफ कर दिया कि चुनाव में हिंदुत्ववादी एजेंडा आगे रखा जाएगा.