अगर इस सीजन आप भी करने वाले हैं शादी, तो जरूर घूम आएं जयपुर के ये मार्केट

Sneha Aggarwal
Apr 11, 2024

भारी भीड़

शादी का सीजन आते ही बाजारों में भारी भीड़ लग जाती है.

हटकर

आजकल सभी लोग शादी में कुछ हटकर पहनना पसंद करते है. खासतौर पर लड़कियां एकदम अलग दिखना पसंद करती हैं.

बाजार

ऐसे में वो कई सारे बाजारों में घूमती हैं. अगर आप भी शादी के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इन बाजारों में जा सकती हैं.

शादी की शॉपिंग

राजस्थान का जयपुर शहर शादी की शॉपिंग के लिए एक बेस्ट जगह है.

जौहरी बाजार

जयपुर के जौहरी बाजार से आप रत्न-आभूषण खरीद सकते हैं.

त्रिपोलिया बाजार

त्रिपोलिया बाजार लाख की चूड़ियों के लिए फेमस है.

किशनपोल बाजार

किशनपोल बाजार रंगीन कपड़ों के लिए जाना जाता है.

बापू बाजार

बापू बाजार जयपुरी मोजरी के लिए प्रसिद्ध है.

नेहरू बाजार

जयपुर के नेहरू बाजार में आपको एक से बढ़कर राजस्थानी जूतियां देखने को मिल जाएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story