कर्मचारियों का 35 साल का इंतजार होगा खत्म, राजस्थान में खुली Group-D कर्मचारियों की भर्ती
Ansh Raj
Sep 03, 2024
जयपुर में राज्य सरकार के बजट में चतुर्थ श्रेणी (सहायक) कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा से भर्ती की राह खुलने की उम्मीद है.इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.
विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आवश्यकता का डेटा एकत्र किया जा रहा है, ताकि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
जयपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें 35 साल से लंबित भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की गई है.
आखिरी बार 1989 में भर्ती हुई थी, उसके बाद से नियमित भर्ती नहीं हुई है.
इससे विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा है और अन्य कार्मिकों पर काम का बोझ बढ़ रहा है.
साल 1990 में प्रदेश के सभी विभागों में करीब 85 हजार से ज्यादा सहायक (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारी थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 15 हजार ही रह गई है.
शासन सचिवालय में भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल 813 पद सृजित हैं, इनमें अब केवल 237 ही बचे हैं.
कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया है, जल्द भर्ती का आश्वासन मिला है। राजस्थान सरकार ने हाल ही में 4696 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है.