एक्सप्रेस वे, 8 लेन, 6 लेन और 4 लेन हाइवे के निर्माण से जनता को आवागमन में सुविधा मिली है.
Harshul Mehra
Aug 05, 2024
टोल वसूली
लेकिन जगह-जगह टोल की वसूली लोगों के लिए सिर में दर्द बन रही है.
नेशनल हाइवे
हाइवे नए-नए टोल नाके भी खुलते जा रहे हैं. इस समय देश के सभी नेशनल हाइवे के बारे में बताएं तो 983 टोल वसूली नाके चल रहे हैं.
देश में सर्वाधिक टोल नाके कहां है?
जिनमें से सर्वाधिक 142 टोल नाके राजस्थान में ही हैं.
राजस्थान टोल टैक्स चुकाने में नंबर 1 पर
वहीं राजस्थान टोल टैक्स चुकाने के मामले में भी टॉप पर ही रहा है.
सबसे कम टोल चुकाने वाला राज्य
सबसे कम टोल नाके केरल में हैं. जहां ये आंकड़ा केवल 9 का ही है.
राजस्थान टोल चुकाने में टॉप पर
983 टोल नाकों की बात करें तो इनमें से 457 नाके पिछले 5 साल में चालू हुए हैं.
टोल वसूली की रकम बढ़ रही
टोल वसूली की रकम (Toll collection in Rajasthan)राजस्थान में साल-दर साल बढ़ती जा रही है.
5954 करोड़ हुई रकम
यह राशि 3619 करोड़ रुपए जहां 2019 में थी, वहीं 2023-24 में बढ़ गई है और बढ़कर 5954 करोड़ हो गई है.
22097 करोड़ रुपए 5 साल में राजस्थान के वसूले गए
टोल नाकों पर वाहनों से करीब 22097 करोड़ रुपए 5 साल में राजस्थान के वसूले गए हैं.मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां टोल वसूली 2019 के 1809 करोड़ से बढक़र 2023-24 में 3766 करोड़ रुपए हो गई है.