जयपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल, शनिवार-रविवार को लगेगा नाइट बाजार

Anuj Singh
Jul 17, 2024

कला और संस्कृति

पर्यटकों को जयपुर की कला और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए एक बार फिर हैरिटेज नगर निगम नाइट बाजार शुरू करने जा रहा है.

नाइट बाजार

नाइट बाजार की रिपोर्ट महापौर को भेज दी गई है.उमीद है कि जल्द इस पर मोहर लग जाएगी.उसके बाद निगम इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेगा.

जलमहल

जलमहल की पाल पर लगने वाला नाइट मार्केट बंद होने के बाद नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय पर रात्रिकालीन बाजार शुरू करने की फाइल चलाई हैं.

स्वयं सहायता समूह

हालांकि इस बार नाइट बाजार में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की ओर निर्मित उत्पादों को तरजीह दी जाएगी.

झलक

शनिवार और रविवार के अलावा राजकीय अवकाश वाले दिन लगने वाले नाइट मार्केट में राजस्थान के ट्रेडिशनल हाट से लेकर मॉर्डन मार्केट की झलक देखने को मिलेगी.

जयपुर हेरिटेज

जयपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जयपुर हेरिटेज नगर निगम की ओर से नवंबर 2022 में नाइट बाजार शुरू किया गया था.

टेंट के डोम

जलमहल की पाल पर इस बाजार में टेंट के डोम बनाकर 100 से ज्यादा छोटी-छोटी अस्थायी दुकानें (स्टॉल) बनाई गई थी, जिसमें खाने-पीने की चीजों से लेकर अन्य सामग्री बेची जाती थी.

एंट्री फीस

इस मार्केट में आने वाले लोगों को एंट्री फीस भी देनी पड़ती थी,लेकिन जयपुर में जलमहल की पाल पर लगने वाले नाइट मार्केट पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story