जयपुर की वो जगह, जहां भीषण गर्मी में मिलेगी ठंडक

Sneha Aggarwal
Jun 01, 2024

जल महल

जयपुर का जल महल मनसागर झील के बीचो-बीच बना हुआ है.

निर्माण

जल महल को महाराजा जय सिंह द्वितीय ने अपने शिकार के अड्डे के रूप में बनवाया था.

गलताजी

गलताजी अरावली के पहाड़ों में स्थित है, जो एक तीर्थस्थल है.

शांति और सूकून

यहां आकार आपको शांति और सूकून मिलेगा. इस जगह पर हनुमान जी, सूर्य, राम जी, कृष्ण जी और विष्णु जी की मूर्तियां हैं.

झालाना लैपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व

झालाना लैपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है, जो 20 वर्ग में फैला है.

खुली जिप्सी

झालान लैपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व में आप खुली जिप्सी का मजा ले सकते हैं.

रामबाग पैलेस

रामबाग पैलेस पुराने समय में राजा-महाराजओं के रहने की जगह होती थी.

होटल

हालांकि अब रामबाग पैलेस एक होटल के रूप में जाना जाता है.

सांभर झील

सांभर झील में कैंपिंग और शाम से समय सेनसेट देखने का आनंद उठा सकते हैं.

जलधारा

जलधारा गर्मी के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां आकर आपको पहाड़ों का मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story