जानिए कैलादेवी किस जाति की कुल देवी हैं?

Sneha Aggarwal
Apr 10, 2024

कैलादेवी

पूरे भारत में कैला देवी के दो ही मंदिर हैं, जिनमें एक राजस्‍थान में और दूसरा संभल के भूड़ इलाके में है.

करौला

राजस्‍थान में कैलादेवी का मंदिर करौली जिले में स्थित है.

मेला

कैलादेवी के मंदिर में साल में एक बार लक्‍खी मेला लगता है.

मुंडन

कहा जाता है कि कैलादेवी के दरबार में बच्‍चे का पहली बार आकर मुंडन भी करवाया जाता है.

बेटी

कैलादेवी ने नंद और यशोदा के घर जन्म लिया था.

बहन

कैलादेवी को भगवान श्रीकृष्ण की बहन हैं.

अवतार

कैलादेवी को मां अंजना का अवतार भी माना जाता है.

शक्तिपीठ

कैलादेवी का मंदिर एक शक्तिपीठ है.

कुल देवी

कैलादेवी यादव वंश की कुल देवी कही जाती हैं.

देवी का दर्शन

कहा जाता है कि नवरात्रि में एक शेर देवी के दर्शन के लिए आता है.

नवरात्रि

नवरात्रि में कैलादेवी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story