लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. दो चरणों में राजस्थान में चुनाव होने हैं. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 11 सीटों पर चुनाव होंगे.

Zee Rajasthan Web Team
Mar 23, 2024

राजस्थान में लोकसभा चुनाव कब हैं

वहीं दूसरे चरण के तहत राजस्थान में 26 अप्रैल को बची 14 सीटों पर चुनाव होंगे. चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा.

राजस्थान में लोकसभा की रिजर्व सीटें कितनी हैं

आपको बताते हैं राजस्थान में कितनी लोकसभा की सीटें रिजर्व हैं?

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों में से 6 लोकसभा की सीटें रिजर्व हैं.

6 सीटें राजस्थान में लोकसभा की रिजर्व

ये सीटें हैं- बांसवाड़ा (एसटी),भरतपुर (एससी),बीकानेर (एससी), श्री गंगानगर (एससी),करौली - धौलपुर (एससी),उदयपुर (एसटी)

बीजेपी और कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा

इन सीटों में से कुछ पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

भरतपुर से बीजेपी के रामस्वरूप कोली तो कांग्रेस की संजना जाटव प्रत्याशी

भरतपुर (एससी) सीट से बीजेपी ने रामस्वरूप कोली तो कांग्रेस ने संजना जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है.

बीकानेर में मेघवाल VS मेघवाल

वहीं बीकानेर (एससी) में मेघवाल VS मेघवाल के बीच टक्कर है, यहां बीजेपी से अर्जुन राम मेघवाल तो कांग्रेस से गोविंदराम मेघवाल प्रत्याशी हैं.

उदयपुर में बीजेपी से मन्नालाल रावत प्रत्याशी

इसके अलावा उदयपुर (एसटी)से बीजेपी के मन्नालाल रावत तो कांग्रेस के तारचंद मीणा मैदान में हैं.

श्रीगंगानगर सीट पर बीजेपी ने नहीं किया प्रत्याशी घोषित

इसके अलावा श्री गंगानगर (एससी) सीट पर कांग्रेस ने कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी घोषित किया है. बीजेपी ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है

बासंवाड़ा से कांग्रेस ने नहीं किया प्रत्याशी घोषित

वहीं बांसवाड़ा (एसटी) से बीजेपी ने महेन्द्रजीत मालवीय को प्रत्याशी घोषित किया है. यहां कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है.

करौली-धौलपुर सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार

करौली - धौलपुर (एससी) सीट पर फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

VIEW ALL

Read Next Story