Rajasthan Tourism: राजस्थान का वो विशाल किला, जिसमें हैं बने हैं 113 मंदिर

Zee Rajasthan Web Team
Dec 15, 2024

चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान का सबसे पुराना फोर्ट है. किला चित्रकूट पहाडी पर बना है.

इस किले के बारे में कहावत है कि ‘गढ़ तो चित्तौड़गढ़, बाकी सब गढैया'.

चित्तौड़गढ़ किले में 7 बड़े दरवाजे हैं.

किले में महल और जलाशय है. साथ ही 113 मंदिर, 14 पानी के कुंड हैं.

बेराच नदी के किनारे बसा ये किला 700 एकड़ में फैला हुआ है.

किले की लंबाई 3 किमी के क्षेत्र और परिधीय लंबाई 13 किमी है.

साल 2013 में यूनेस्को ने किले को विश्व धरोहर स्थल में शामिल कर दिया था.

इस किले के परिसर में कई ऐतिहासिक मंदिर, महल,प्रवेश द्वार और स्मारक हैं.

इसी किले में रानी पद्मावती ने दासियों संग जौहर किया था.

बप्पा रावल ने मौर्य वंश के अंतिम शासक मानमोरी को युद्ध में हराया था, इसके बाद 8वीं शताब्दी में चित्तौड़गढ़ किला अपने नाम कर लिया था.

VIEW ALL

Read Next Story