पिंकसिटी में कुत्तों का आतंक,6 साल के मासूम को बनाया शिकार

Anuj Singh
Jul 09, 2024

डॉग लवर्स

अगर आप भी अपने मोहल्ले के कुत्तों को खाना परोस रहे हैं, तो आज ही बंद कर दें. हो सकती है ये बातें कुछ डॉग लवर्स को पसंद नहीं आएं, लेकिन आज जयपुर में कुत्तों ने जो किया वो रोंगटे खड़े करने वाला है.

हमला

जयपुर के राज आंगन एनआरआई कॉलोनी में कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर अपना शिकार बनाया है.

गर्दन

कॉलोनी में 6 साल के मासूम बच्चे की गर्दन को कुत्ते ने नोंचा लिया.

नोंचा

मासूम बच्चे के शरीर पर जगह-जगह कुत्ते ने नोंचा है.

अस्पताल

कुत्ते के हमले के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

डॉग्स बाइट

पहले भी इस कॉलोनी में डॉग्स बाइट की घटना हो चुकी है.कुत्तों के कारण कॉलोनी के लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है.

निगम प्रशासन

कुत्तों के आतंक को लेकर कई बार नगर निगम प्रशासन में शिकायत हो चुकी है.शिकायत के बाद भी अधिकारी इसको लेकर कोई कड़ा कदम नहीं उठा रहे है.

पालतू कुत्ता

अगर कोई पालतू कुत्ता किसको काटता है, तो उसके मालिक को छह महीने की जेल और 1 हजार का जुर्माना हो सकता है.

आवार कुत्ता

नगर निगग आवार कुत्तों को पकड़ कर, पशु जन्म नियंत्रण संचालन इकाइयों में लाता है.

रेबीज रोग

नगर निगग कुत्तों को रेबीज रोग के खिलाफ टीकाकरण करता है,जिससे लोगों को कोई खतरा ना हो.

ये छोटे बच्चों को भागने से रोककर कुत्तों के काटने से बचें

बच्चों को सिखाएं कि अगर कभी कोई कुत्ता उनका पीछा कर रहा हो तो वे अपने हाथों को बगल में रखकर स्थिर रहें और शांत रहें. उन्हें बताएँ कि वे तेज़ आवाज़ या अचानक हरकतें करने से बचें और कुत्ते की आँखों में देखने से बचें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story