नौतपा के 4 दिनों में ही तप गया राजस्थान, अगले 5 दिन लू से ऐसे बचें

Anuj Singh
May 28, 2024

भीषण गर्मी

राजस्थान में इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

गर्मी से हाहाकरा

नौतपा के कारण गर्मी से हाहाकरा मचा हुआ है,पलोदी में पारा 50 डिग्री पहुंच चुका है.

मौसम विभाग

मौसम विभाग ने गर्मी के कारण राजस्थान के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

नौतपा का प्रकोप

राजस्थान में लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है,नौतपा अपना पूरा असर दिखा रहा है.

लू से बचें

आज हम आपको,इस भीषण गर्मी में कैसे लू से बचें बताएंगे.

पानी का सेवन

लू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें.

छाता

घर से बाहर जाने से पहले छाता लेकर निकलें.

शरीर को अच्छे से कवर करके ही बाहर निकलें.

बासी सब्जियों का सेवन

सड़े-गले फल या बासी सब्जियों का सेवन बिल्कुल न करें.

बिना खाना खाएं घर के बाहर कदम ना रखें.

पानी का सेवन

समय-समय पर पानी का सेवन करें.

ठंडा कमरा

लू से बचने के लिए ठंडे कमरों में रहने का प्रयास करें.

सिर को गमछे या तौलिये से ढक कर ही धूप में घर से बाहर निकलें.

VIEW ALL

Read Next Story