उदयपुर में शीतला अष्टमी की धूम, मंदिरों में लगी कतारें
Sandhya Yadav
Apr 02, 2024
हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक
शीतला अष्टमी का पर्व उदयपुर में पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक के साथ मनाया जा रहा है.
शीतला माता मंदिर में मंदिर
समोर बाग में स्थित शीतला माता मंदिर में अल सुबह से ही महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया.
सजधज कर महिलाएं पहुंची
हाथों में पूजा का थाल लिये पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर महिलाएं पूजा के लिये पहुंची.
विधि-विधान से की पूजा
शीतला माता मंदिर में विधि-विधान और श्रद्धा भाव से पूजा का दौर चलता रहा.
सुख-समृद्धि की कामना
पूजा की थाली में व्यंजनों को सजाकर महिलाओं ने शीतला माता की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की और परिवार में सुख-समृद्धि की कामना भी की.
ठंडे पकवानों का भोग
तो वहीं माता शीतला को ठंडे पकवानों का भोग भी लगाया गया.
परिवार में खुशहाली की कामना
यह माना जाता है कि परिवार में खुशहाली और सभी के निरोगी रहने की कामना के लिये यह पूजा की जाती हे.
ठंडा भोजन
वहीं, आज घरों में ठंडा भोजन ही खाया जाता है. शहर के शीतला माता मंदिर में भी रात से ही महिलाओं की भारी भीड़ है. मंदिरों पर आकर्षक लाइटें भी लगाई गई हैं.
महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें
शीतला माता मंदिर में भी श्रद्धालु महिलाएं रात से ही पहुंचने लगी. पूजा के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई.