ईद 2024

आज ईद का पावन पर्व देश और दुनिया में मनाया जा रहा है. ईद के पर्व पर आपको बताते हैं राजस्थान के एक मात्र पूर्व मुस्लिम CM के बारे में.

Zee Rajasthan Web Team
Jun 17, 2024

बरकतुल्लाह खान

इनका नाम था बरकतुल्लाह खान...रिपोर्ट्स की माने तो बरकतुल्लाह खान इंदिरा गांधी को भाभी कहकर बुलाते थे.

बरकतुल्लाह खान रहे कैबिनेट मंत्री

बरकतुल्लाह खान सुखाड़िया सरकार में कैबिनट मंत्री रहे.

इंदिरा गांधी कहती थीं प्यारे मियां

ऐसा कहा जाता है कि बरकतुल्लाह खान को इंदिरा गांधी 'प्यारे मियां' कहकर बुलाती थीं.

बरकतुल्लाह खान राजस्थान के मुस्लिम सीएम

जिस समय बरकतुल्लाह खान को राजस्थान का सीएम बनाया जा रहा था उस समय वह लंदन में थे.

इंदिरा गांधी ने किया था फोन

बरकतुल्लाह खान से इंदिरा गांधी ने कहा था,''वापस लौट आओ. तुम्हें राजस्थान का सीएम बनाया गया है. आकर शपथ लो.'

प्यारे मियां

जिसके जवाब में प्यारे मियां बोले- जी भाभी.

राजस्थान सीएम लिस्ट

9 जुलाई, 1971 को प्यारे मियां राजस्थान के छठे मुख्यमंत्री बने.

जोधपुर में हुआ था बरकतुल्लाह खान का जन्म

बरकतुल्लाह खान का जन्म 25 अक्टूबर, 1920 को जोधपुर के एक छोटे कारोबारी परिवार में हुआ था.

बरकतुल्लाह खान रह चुके सांसद

1952 में बरकतुल्लाह खान रायबरेली से सांसद हुए.

बरकतुल्लाह खान का हार्ट अटैक की वजह से निधन

11 अक्टूबर 1973 को बरकतुल्लाह खान का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story