राजस्थान में कब है शीतला अष्टमी, जानें पूजा विधि

Sneha Aggarwal
Mar 29, 2024

शीतला अष्टमी की पूजा

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी की पूजा की जाती है.

आरोग्य की देवी

शीतला अष्टमी का दिन आरोग्य की देवी माता शीतला को समर्पित है.

बासी खाने से पूजा

मान्यता है कि इस दिन बासी चीजों से मां शीतला की पूजा की जाती है.

पापों का नाश

कहते हैं कि इस दिन तन-मन मां की पूजा करने से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है.

शीतला अष्टमी

ऐसे में जानिए राजस्थान में शीतला अष्टमी की पूजा की कब की जाएगी.

2 अप्रैल

राजस्थान में शीतला अष्टमी 2 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.

बसौड़ा अष्टमी

शीतला अष्टमी को बसौड़ा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन माता रानी को बासी भोजन का भोग लगता है.

होली के बाद

होली के 8 दिन बाद शीतला अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है.

बासी खाना

शीतला अष्टमी की पूजा वाले दिन बासी खाना ही खाया जाता है.

दीपक

इस पूजा में दीपक, धूप नहीं जलाया जाता है.

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story