सीकर

राजस्थान के सीकर में बसे खाटू श्याम के दर्शन के लिए लाखों भक्त यहां आते है.

मान्यता

हिन्दूओं में बाबा श्याम को लेकर विशेष और अटूट मान्यता है.

हारे का सहारा

बाबा श्यान को हारे का सहारा कहा जाता है.

श्रृंगार

बाबा श्यान के गुलाब और इत्र का उपयोग कर श्रृंगार किया जाता है.

बगीचे

मान्यताओं के अनुसार,बचपन में गुलाबे के बगीचे में ज्यादा समय बिताते थे.

वरदान

श्रीकृष्ण ने खाटु श्याम को वरदान दिया था.

श्याम

इसी कारण बाबा श्याम को गुलाबों से लगाव हो गया.

इत्र

जब भी भक्त बाबा श्याम को इत्र चढ़ाता है,तो ये बाबा और उसके बीत के प्रेम और विश्वास को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story