क्यों चढ़ाया जाता है बाबा श्याम को निशान

Anuj Singh
Jul 05, 2024

श्याम का दर्शन

सीकर में बाबा श्याम का दर्शन करने के लिए लाखों भक्त दर पर जाते हैं.

निशान

बाबा श्याम का दर्शन करने वाले ज्यादातर भक्त निशान चढ़ाते है.

कृ्ष्ण

बाबा श्याम कलययुग के कृ्ष्ण अवतार हैं.

शीश दान

बाबा श्याम ने श्रीकृष्ण को अपना शीश दान में दिया था.

ध्वज

भक्त बाबा श्याम को जो ध्वज चढ़ाते हैं,उसे निशान कहा जाता है.

प्राचीन

प्राचीन समय से ही बाबा खाटू श्याम को निशान चढ़ाया जाता है.

प्रतीक

निशान को बलिदान का प्रतीक माना जाता है,जो बाबा श्याम ने दिया था.

रंग

निशान केसरिया, नारंगी और लाल रंग का होता है.

बाबा श्याम को निशान के अलावा फोटो और मोर पंख चढ़ाया जाता है.

इच्छा पूरी

मान्यताओं के अनुसार,निशान चढ़ाने से भक्तों की इच्छा पूरी होती है.

मानोकमानाएं पूरी होने के बाद भी भक्त बाबा श्याम को निशान चढ़ाते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story