आपके ढाणी की मौसम की 15 बड़ी खबरें

Aman Singh
Aug 05, 2024

केकड़ी के गुदाली गांव में दंड सागर तालाब टूटा, तालाब टूटने से निचली बस्तियां जलमग्न हुई.

सड़क से तीन-तीन फिट पानी बह रहा है. सरवाड़ उपखंड से आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा.

केकड़ी उपखंड के देवगांव में किले का बुर्ज गिरने से हादसा हुआ.

एक भैंस और दो बछड़ों की मलबे में दब जाने से दर्दनाक मौत हुई.

इटावा अयाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद कई जगह जल भराव हुआ.

लुहावद में पुलिया पर पानी आने के बाद एक दर्जन गांवो का संपर्क कटा.

पुलिया पर 10 फीट से अधिक पानी की आवक क्षेत्र में पूरी रात से मूसलाधार बारिश हो रही है.

उनिमारा थाने में पानी घुसा और थाना मिनी तालाब बना. पलाई नगर फोर्ट स्टेट हाईवे तेज पानी के चलते हुए बंद हुआ.

आसींद क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश से नदी नालों में पानी की आवक बढ़ी. कटार के मेच्छो के बाडिया के पास खारी नदी में पानी की आवक बढ़ी है.

दूनी तहसील क्षेत्र में देर रात से ही तेज हवा के साथ भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते दूनी थाना जल मग्न हुआ. थाना प्रभारी के क्वार्टर में भी पानी भरा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story