कभी न छुएं इन 5 लोगों के पैर, बहुत पछताएंगे, झेलेंगे नुकसान

Sandhya Yadav
Aug 05, 2024

आशीर्वाद लेना बेहद अच्छा

हिंदू धर्म में बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेना बेहद अच्छा बताया गया है. उनको सम्मान देना अच्छी आदत है.

किसके पैर न छुएं

लेकिन नियमों की मानें तो कुछ लोगों के पैर भूलकर भी नहीं छूने चाहिए. इसके बारे में आपको बताते हैं.

मंदिर में पैर छूना गलत

मंदिर में अगर आप मौजूद हैं तो न तो अपने पैर किसी से छुआएं और न ही किसी को छूने दें. भगवान के दरबार में किसी के पैर छूना वर्जित होता है.

पूजा करते इंसान के

पूजा कर रहे इंसान के पैर छूना भी सही नहीं है. ऐसा करने से उसे पूजा का फल नहीं मिलता.

श्मशान घाट से वापस आए

श्मशान घाट से वापस आए शख्स के पैर छूना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से आपको हानि पहुंच सकती है.

सोते या लेटे इंसान के

सोते शख्स के पैर छूना बेहद गलत माना जाता है क्योंकि लेटे इंसान के पैर केवल मृत अवस्था में ही पैर छुए जाते हैं.

बेटियों से न छुआएं

कभी भी बच्चियों-बेटियों से पैर नहीं छुआने चाहिए. ऐसा करने से पाप लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story