फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रकरण में विशेष अदालत में एसीबी ने फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने से जुड़े मामले में चल रहे चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया.
चित्तौड़गढ़
अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश फूटा. कुल्हाड़ी, दराती और पत्थरों से कनेक्शन काट दिए.
भरतपुर
शहर के सुजानगंगा नहर में आज 16 साल की छात्रा ने छ्लांग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास की. पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से निकालकर आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
बीकानेर
एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में तस्कर सत्तार खान के घर पर बुलडोजर चला. भुट्टो के बास स्थित मकान पर कार्रवाई हुई. एनडीपीसी के कई मामले सहित 70 मुकदमे दर्ज हुए.
जैसलमेर
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने अधिकारियों की बैठक ली. बिजली पानी व चिकित्सा सुविधाओं को विधानसभा क्षेत्र में सुधार करने के लिए निर्देश दिए.
राजसमंद
पेयजल की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर धरना दिया. पेयजल सप्लाई की मांग लेकर ग्रामीण पहुचे. PHED कार्यलय का भी घेराव किया.
डीडवाना
कम विद्युत पावर सप्लाई के कारण उत्पन्न हुई समस्या को लेकर ग्रामीण डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे.
बूंदी
हिण्डोली उपखड में दोपहर को सड़क से गुजर रहे डंपर से गिट्ठी उछटकर बुजुर्ग की आंख पर लग गई. बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया. देवली अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
सीकर
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान नजर आई अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई.
जयपुर
वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम ने कार्रवाई की. DCF जयपुर चिड़ियाघर जगदीश गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त मुकेश सोनी से 4 स्टार कछुए जिंदा बरामद किए.
भरतपुर
जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी घायलों में भरतपुर जिले के नदबई के गांव बहरामदा की रहने वाली एक ही परिवार की 5 महिलाएं शामिल हैं.
बाड़मेर
जोधपुर हाइवे उत्तरलाई के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने कार से कूद कर जान बचाई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
चौमूं
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ चौमूं पहुंचे. चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा और दौलतपुरा थाना क्षेत्र के परिवादियों की चौमूं पुलिस थाने में जनसुनवाई कर रहे हैं.
जयपुर
भीषण गर्मी में हेरिटेज निगम ने लोगों को सहारा दिया. हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने तपती दोपहरी में निराश्रित लोगों को स्थायी रैन बसेरे में आश्रय दिया.