भगवान शिव ने खाटू श्याम बाबा को कौन सा वरदान दिया था

Anuj Singh
Jul 09, 2024

हारे का सहारा

खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

शिश दान

बर्बरीक ने श्रीकृष्ण को अपना शिश दान में दिया था.

लाखों भक्त

सीकर में उनके मंदिर लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं.

योद्धा

बर्बरीक महाभारत काल के सबसे बड़ा योद्धा हैं.

विराट रूप

शीश दान से पहले बर्बरीक ने श्रीकृष्‍ण का विराट रूप देखा था.

अभेद्य बाण

बर्बरीक ने भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे तीन अभेद्य बाण हासिल किए थे.

बाण धारी

भगवान शिव के वरदान के कारण ही उन्हें तीन बाण धारी कहा जाता है.

परम भक्त

महाभारत काल में बर्बरीक भगवान शिव के परम भक्त थे.

पूजा

सीकर में खाटू श्याम बाबा के शीश की पूजा की जाती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story