आपके ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Aman Singh
Jul 04, 2024

अलवर

राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दुब्बी में घर पर प्याज के बीज में कार्य करते समय एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई. घायल अवस्था में परिजन राजगढ़ चिकित्सालय लाए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जयपुर

राजधानी में बारिश के साइड इफेक्ट देखने को मिले. शहर में जगह-जगह सड़कें धंसी हैं. सड़कों पर लगे लाइट के पोल भी गिरे. जगह-जगह खुदाई होने से शहर में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

सीकर

रींगस में खाटू श्याम जी सड़क मार्ग पर करणी माता मंदिर के समीप खाटू से रींगस की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

सीकर

फतेहपुर एवं क्षेत्र में आज अल सुबह बरसात होने से आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली फतेहपुर एवं क्षेत्र में आज अल सुबह 4:00 बजे के करीब बरसात हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया.

जयपुर

जिले के कई इलाकों में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं बारिश ने मुसीबत भी बढ़ा दी है.

सादुलपुर भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही पंचायत समिति प्रधान विनोद देवी ने लोकतंत्र सैनानियों का अभिनंदन किया.

करौली

गर्मी और उमस से परेशान लोगों को झमाझम बारिश से राहत मिली। बारिश से नदी, नाले और बांधो में पानी की आवक हो रही है.

अलवर

गोविंदगढ़ उपखंड के गांव फाहरी में बारिश से मकान गिर गया. घटना बुधवार शाम 7 बजे की है. घटना के 24 घंटे बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा.

भीलवाड़ा

आसींद मुख्यालय के बीएसएनएल टावर के बाहर गुरुवार को आधार धारकों ने विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.

अलवर

कठूमर उपखंड क्षेत्र में लगातार दो दिन से बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जगह-जगह बरसाती पानी भर जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

राजसमंद

जिला मुख्यालय पर स्थित जेके टायर फैक्ट्री में उस वक्त माहौल गर्मा गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने फैक्ट्री का मेन गेट बंद कर दिया. इसके विरोध में सैकड़ो की संख्या में मजदूर फैक्ट्री के गेट पर जमा हो गए.

जयपुर

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान, बोले- हमने जो कल मुद्दा उठाया था. वह संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार था सदन की परंपरा रही है कि नेता प्रतिपक्ष की पूरी बात सुनी जाए.

सीकर

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में आज अलसुबह करीब 4 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई करीब आधा घंटे तक लगातार बारिश होने से लोगों ने इलाके में पड रही भीषण गर्मी से राहत की सांस ली.

जयपुर

डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव हारने पर मंत्री से इस्तीफा देने का डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने वचन दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story