यह है राजस्थान का सबसे गरीब शहर, नहीं हैं कई सुविधाएं

Sandhya Yadav
Sep 20, 2024

गौरवशाली इतिहास

राजस्थान भव्य विरासतों, महलों, किलों और गौरवशाली इतिहास वाला राज्य है.

समृद्धि के किस्से

राजस्थान की शानो-शौकत और समृद्धि के किस्से आज भी किताबों में पढ़े जाते हैं.

सारी सुविधाएं आज भी नहीं मिल पाती

वहीं, बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि रेत वाले सभी इलाकों में सारी सुविधाएं आज भी नहीं मिल पाती हैं.

राजस्थान गरीब प्रदेश के 8वें पायदान पर

नीति आयोग की रिपोर्ट 2019-2021 की मानें तो राजस्थान गरीब प्रदेश के 8वें पायदान पर है.

बाड़मेर शहर

वहीं, राजस्थान का बाड़मेर शहर प्रदेश के सबसे गरीब शहरों में गिना जाता है.

गरीबी में ही जीवन गुजार रही जनता

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर की करीब 57 प्रतिशत जनता गरीबी में ही जीवन गुजार रही है.

बुनियादी सुविधाएं नहीं

आज भी यहां पर लोगों को मूलभूत और बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं.

जालोर और धौलपुर

बाड़मेर के बाद अगर राजस्थान के गरीब शहर की बात करें तो जालोर और धौलपुर का नाम आता है.

VIEW ALL

Read Next Story