राजस्थान की झीलों की नगरी ने फिर से टॉप 3 में बनाई जगह,पर्यटकों की पहली पसंद है उदयपुर का सनसेट

Anuj Singh
May 07, 2024

राजस्थान के उदयपुर शहर एक बार फिर से अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया में पहचान बना रहा है.

ऑनलाइन ट्रैवल मैगजीन फोर्ब्स एडवाइजर ने उदयपुर को मई माह में घूमने के लिए दूसरा सबसे बेहतरीन शहर बताया है.

राजस्थान का सिर्फ उदपुर ही इस सूची में अपनी जगह बनाया है.

पोर्टल ने उदपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में चर्चा की है.

जब पूरा राजस्थान गर्मी के आगोस झेल रहा है,वहीं उदपुर में यहां की झीलें सुकून का अहसास दे रहीं हैं.

राजस्थान की भीषण गर्मी में भी उदयपुर की झीलें लबालब भरी हुई है.

दुनिया भर से पर्यटक उदयपुर में आकर यहां पर झीलों के किनारे बैठकर आनद ले रहे हैं.

इस समय उदयपुर में प्रदेश के साथ बगल के प्रदेशों से भी पर्यटक यहां आनद लेने के लिए आते हैं.

राजस्थान के सभी जिलों के मुकाबले उदयपुर की शाम को मनमोहक लगती है.

उदयपुर का सनसेट देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story