इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं राजस्थानी मिर्ची वड़ा

Aman Singh
Dec 08, 2024

मिर्ची वड़ा राजस्थान के जोधपुर का एक शाकाहारी फास्ट फूड व्यंजन है.

मिर्ची वड़ा एक स्नैक्स की वैरायटी है, जिसे लोग चाय के साथ बड़े चाव से खाते हैं.

मिर्ची वड़ा हरी मिर्च में भारतीय मसाले, भुना हुआ आलू और चने का आटा भरकर बनाया जाता है.

मसाले, भुना हुआ आलू और चने का आटा भरने के बाद इसे बेसन के घोल में लपेट कर तेल में सुनहरा भूरा होने तक तला जाता है.

मिर्ची वड़ा बनाने के लिए भावनगरी मिर्च का उपयोग किया जाता है.

मिर्ची वड़ा बनाने के लिए 8 हरी मिर्च 1/2 कप बेसन, 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 2 प्याज, 2 चुटकी पिसी हुई हल्दी का इस्तेमाल करें.

2 उबले आलू, 1 मुट्ठी हरा धनिया, 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर और आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल और आवश्यकता अनुसार नमक का इस्तेमाल करें.

इसे टमाटर की चटनी के साथ या कभी-कभी पुदीना और इमली की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story