Trending Quiz : राजस्थान का रेड डायमंड किस शहर को कहा जाता है

Pratiksha Maurya
Dec 31, 2024

राजस्थान का "रेड डायमंड" धौलपुर शहर को कहा जाता है.

यह उपनाम शहर को अपने लाल पत्थरों की वजह से मिला है.

यहां का लाल बलुआ पत्थर देश ही नहीं, विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है.

इस पत्थर का इस्तेमाल दिल्ली के लाल किले के निर्माण में भी किया गया था.

यहां के लोग रोजगार के लिए मुख्यत: कृषि और पत्थर पर निर्भर है.

धौलपुर के सरमथुरा में लाल पत्थर अधिक मिलता है.

यह तहसील लाल बलुआ पत्थर के लिए ही जाना जाता है.

सरमथुरा के लाल पत्थरों का उपयोग कई किले और महल बनाने में इस्तेमाल किया गया है.

धौलपुर को पूर्वी राजस्थान का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story