रक्षाबंधन

इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन है, लेकिन इस दिन भद्रा की वजह से 31 अगस्त को राखी बांधने की बात कही जा रही है.

Anamika Mishra
Aug 26, 2023

भद्रा

वहीं 30 अगस्त को भद्रा के अलावा पंचक का भी साया है.

पंचक और भद्रा

पंचक और भद्रा का एक साथ योग होने के कारण 30 अगस्त को राखी के लिए शुभ दिन नहीं माना गया है.

पंचक

बुधवार 30 अगस्त को पंचक सुबह 10.19 बजे से शुरू होकर 03 सितंबर 2023 को सुबह 10.38 बजे पर समाप्त होगा

असमंजस की स्थिति

पंचक और भद्रा के एक साथ आने पर लोगों को ऐसे में 31 अगस्त को भी राखी बांधने में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है.

राखी

हालांकि कुछ जानकारों के अनुसार पंचक में राखी बांधी जा सकती है.

पंचक में बांध सकते हैं राखी

घनिष्ठा से रेवती तक पांच नक्षत्रों को पंचक कहा जाता है। जो पांच दिनों तक चलता है

अशुभ काम

पंचक में कोई भी अशुभ काम नहीं करना चाहिए क्योंकि उसकी पांच बार पुनरावृत्ति होती है।

शुभ काम

पंचक में शुभ काम में कोई बाधा नहीं होती, इसलिए राखी बांधने में पंचक बाधक नहीं होंगे

31 अगस्त

ऐसे में 31 अगस्त को बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं रक्षाबंधन

VIEW ALL

Read Next Story