केले का पेड़

इसमें भगवान विष्णु का वास होता है. हर गुरुवार के दिन इसकी पूजा से नकारात्मकता दूर होती है.

Pragati Awasthi
Aug 26, 2023

समृद्धि

अगर केले के पेड़ को तुलसी के साथ लगाया जाए तो घर की समृद्धि तेजी से होती है, आर्थिक परेशानी खत्म हो जाती है.

नियमों का पालन जरूरी

केले का पेड़ और तुलसी से जुड़े कुछ नियम हैं, जिनको मानना जरूरी है.

दिशा का रखें ध्यान

केले के पौधे को मेन गेट के दाई ओर लगाना चाहिए और तुलसी के पौधे को घर के मेन गेट बाई तरफ लगाना चाहिए.

शमी का पौधा

ये शनिदेव से जुड़ा पौधा है, शनिवार के दिन की गयी इसकी पूजा से घर में समृद्धि आती है.

सुख शांति

अगर तुलसी के साथ शमी का पौधा लगाया जाए तो दो गुना फायदा मिल सकता है. ये घर में सुख शांति का वाहक बन सकता है.

काला धतूरा

ये भगवान शिव का प्रिय पौधा है. इसे भी तुलसी के साथ लगाया जा सकता है.

शिवकृपा

अगर तुलसी और धतूरा दोनों ही एक साथ लगा लिए जाएं तो शिव कृपा मिलता है.

तुलसी और शमी साथ

मंगलवार के दिन इन दोनों पौधो को साथ में लगाने से घर में खुशियां आती है.

सांयकाल दीपक

याद रखें कि सूर्यास्त पर तुलसी के पौधे पर दीपक जलाएं और इसे खुली जगह पर ही रखें.

फेंके नहीं तुलसी के सूखे पत्ते

तुलसी की सूखी पत्तियों को कभी भी फेंकने की गलती ना करें , बल्कि मिट्टी में ही डालकर खाद बना लें.

दुर्भाग्य

अगर तुलसी की पत्तिया फेंकी जाती है तो इससे दुर्भाग्य घर के हर सदस्य के जीवन में एंट्री ले लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story