पैंट-शर्ट में गबरू जवान लगती है राजस्थान की यह सुंदरी, जानें कहानी

रतन चौहान की कहानी

झुंझुनूं की रहनी वाली रतन चौहान की कहानी बेहद ही खास है.

लड़कों सी जिंदगी

रतन चौहान एक लड़की होकर भी लड़कों की तरह अपनी जिंदगी जीती हैं.

सोशल मीडिया स्टार और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर

रतन चौहन एक सोशल मीडिया स्टार और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. रतन की जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.

रतन के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

राजपूत परिवार में जन्मी

रतन चौहान का जन्म 3 मार्च 1998 को राजस्थान के मांडवा में एक राजपूत परिवार में हुआ था.

वीडियो वायरल

रतन ने साल 2018 में कॉलेज में पढ़ाई करते- करते वीडियोज बनाना शुरू किया था. यह वीडियो एक डांस का था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

पाबंदियां

रतन चौहान अपने घरवालों से छिपकर वीडियो बनाती थी क्योंकि राजपूत परिवार से होने की कारण से उनके परिवार में काफी पाबंदियां थीं.

पिता को मनाया

रतन अपने पापा से बहुत डरती थी और उनके पापा इन सब चीजों के खिलाफ थे. रतन चौहान ने अपने परिवार की मदद से पिता को मनाया.

मासूम और सेंसिटिव

सोशल मीडिया पर बेटी की पॉपुलैरिटी देखकर रतन के पापा का दिल पिघला और उन्होंने बेटी वीडियो बनाने की परमिशन दी. इसके बाद रतन चौहान अपने इंस्टाग्राम और यू ट्यूब चैनल पर अपने वीडियो डालने लगी. रतन असल जिंदगी में बेहद मासूम और सेंसिटिव हैं.

पढ़ाई

रतन की स्कूलिंग उनके होम टाउन से पूरी हुई और अलंकार पीजी गर्ल्स कॉलेज, जयपुर से बीकॉम में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.

डांस, एक्टिंग

रतन के पापा का सपना था कि रतन बैंक में जॉब करें लेकिन रतन को बचपन से ही डांस, एक्टिंग और सिंगिग का शौक था इसलिए स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में में रतन हिस्सा लेती थी.

कपड़ों की शॉप

उनके पापा के गुजरने के बाद रतन ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाली और वह एक कपड़ों की शॉप भी चलाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story