हर रोज जहरीली शराब के कारण मौत की खबरें आती हैं.

Sneha Aggarwal
May 07, 2023

ऐसे में असली और नकली शराब की पहचान करना बहुत मुशकिल हो जाता है.

आज हम आपको असली और नकली शराब पहचान करनी की कुछ आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं.

नकली शराब पर कंपनी का लोगो गलत बना होता है.

नकली शराब होगी तो उसके नाम में स्पेलिंग गलत लिखी होती है.

नकली शराब में यूरिया जैसे हानिकारक केमिकल्स का यूज किया जाता है. वहीं, असली शराब में एथोनॉल होता है.

नकली शराब में ज्यादातर लेबल और सील टूटी हुई होती है.

शराब हमेशा आधिकारिक दुकानों से ही लेनी चाहिए.

ज्यादा कमाई के लिए दुकानदार असली की जगह नकली शराब बेचते हैं.

नकली शराब पीने के बाद उल्टी जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story