अरेंज मैरिज

शादी से पहले एक दूसरे को जानना सबसे अच्छा होता है. लेकिन हमेशा ऐसा संभव नहीं हो पाता है, एक कमिटेंड लड़का भी कुछ मुलाकातों के बाद अरेंज मैरिज के लिए हां कर सकता है.जिसकी वजह कई हैं.

Zee Rajasthan Web Team
May 22, 2023

समय की कमी

आज कल पैसा कमाने और करियर बनाने की दौड़ में जब कोई साथी नहीं मिल पाता तो लड़के अरेंज मैरिज को भी सबसे बेहतर मानते हैं. जिसमें सारी जिम्मेदारी मां बाप की हो जाती है.

सालों पुराना रिश्ता

सालों पुराने रिश्ते में होने के बाद भी साथी के साथ चल रहे लड़ाई झगड़े से तंग आकर भी भई लड़के अरेंज मैरिज के लिए हां कर देते हैं.

बुरी आदत

अपने साथी की बुरी आदतों से परेशान होकर और ये सोच कर की शादी के बाद परेशानी और बढ़ जाएगी, लड़के अरेंज मैरिज करते हैं.

मजबूरी

कई बार पारिवारिक मजबूरी और फैमिली प्रेशर के चलते लड़कों को अरेंज मैरिज करनी पड़ती है.

अमीर ससुराल

पैसे वाले घर में शादी का लालच भी लड़के को अरेंज मैरिज के लिए लिए हामी भरवा सकता है.

लालच भरा रिश्ता

जब लड़के को लगता है कि उसके सालों पुराने रिश्ते में सिर्फ पैसा ही रिश्ते को बांधे हुए हैं तो भी वो अरेंज मैरिज को सही मानता है.

साथी की शादी होना

जब सालों पुराने रिश्ते में रही लड़की की दूसरी जगह शादी हो जाएं तो लड़के अरेंज मैरिज कर लेते हैं.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है )

VIEW ALL

Read Next Story