वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा अशुभ होता है. तो मानसिक परेशानी होती है. बीमारी पर खर्चे होते हैं और आर्थिक समस्याएं आती है. ऐसे लोग भी बैठे हुए पैर हिलाते हैं.
Pragati Awasthi
May 01, 2023
पूजा में पैर हिलाना बहुत बुरा
कई लोग तो पूजा करते समय भी पैर हिलाते रहते हैं. ऐसा करने पर घर या उस स्थान के वास्तुदेवता नाराज हो जाते है. पूजा का फल भी नहीं मिलता और कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.
मां लक्ष्मी होती है नाराज
मान्यता है कि अगर बैठे बैठे आप पैर हिलाते हैं तो ये सुख समृद्धि का अभाव दर्शाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पैर हिलाना मतलब गंभीर बीमारी
मेडिकल सांइस में पैर हिलाने की आदत को लेग्स सिंड्रोम कहा गया है. जो की एक गंभीर बीमारी है. जो हार्ट, किडनी, पार्किसंस रोग से जुड़ी है. इसलिए ऐसी गंदी आदत को जितना जल्दी हो छोड़ दें.
पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिंदगी बर्बाद
माना जाता है कि जो लोग शाम के समय पैर ज्यादा हिलाते हैं. उनके माता पिता की उम्र कम हो जाती है. वहीं जो लोग बेड पर लेट कर पैर हिलाते रहते हैं वो निजी जिंदगी के साथी ही प्रोफेशनल जिंदगी में भी परेशानी झेलते हैं.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)