आपने कई फिल्मों में कई इंटीमेट सीन्स देखें होंगे, लेकिन कई बार इन सीन्स के पीछे बड़े मजेदार और हैरान कर देने वाले किस्से छुपे हुए होते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Mar 29, 2023

स्टार्स खो बैठते हैं कंट्रोल

वहीं, कई बार स्टार्स फिल्म की शूटिंग के दौरान इंटीमेट सीन्स देते हुए अपना कंट्रोल खो बैठते हैं और उनका रोमांस चलता रहता है.

रणबीर कपूर को एलवीन शर्मा के साथ करना था फ्लर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जवानी है दीवानी फिल्म में रणबीर कपूर को एलवीन शर्मा के जख्मी पैर को छूते हुए फ्लर्ट करते हुए सीन देना था.

रणबीर कपूर करते रहे रोमांस

वहीं, सीन के दौरान डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रणबीर कपूर एलवीन शर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए रोमांस करते रहे थे.

जैकलिन फर्नांडीस और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टीम किस सीन

अ जेंटलमैन फिल्म में जैकलिन फर्नांडीस और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक सीन के दौरान स्टीम किस करना था. वहीं, वह डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी किस करते रहे थे.

टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडीस किस सीन

एक्टर टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडीस को फिल्म द फ्लाइंग जट एक किसिंग सीने के बीच अपनी लिमिट भूल गए और कट करने के बाद भी रोमांस जारी रहा.

विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया लव सीन

वहीं, पुरानी फिल्म प्रेम धरम में एक्टर विनोद खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को एक लव सीन देना था.

विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया रोमांस

कहा जाता है कि सीन खत्म होने के बाद भी एक्टर विनोद खन्ना रोमांस करते रहे थे और उन्होंने डिंपल कपाड़िया को दूर नहीं जाने दिया था.

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित किस सीन

फिल्म दयावान में एक्टर विनोद खन्ना और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का लव सीन कोई भूल नहीं सकता है. ये सीन फिल्म में काफी हिट हो गया था.

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित लव सीन

कहते हैं कि लव सीन देने के दौरान विनोद खन्ना अपनी लिमिट भूल गए थे और वह माधुरी दीक्षित को किस करते रहे थे.

VIEW ALL

Read Next Story