सावन में करें बेल पत्र के ये उपाए, पाए पैसा ही पैसा

भगवान शिव

हिंदू धर्म में बेल पत्र को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है. इसके बिना भगवान शिव की अराधना अधूरी मानी जाती है.

मनोकामना

अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए 108 बेल पत्र लें और इन सभी पर अष्टगंध से राम का नाम लिखें.

माला

फिर इसके बाद इन सभी पत्तों की एक माला बना लें और महादेव को चढ़ा दें. ऐसा करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएगी.

शादी

अगर आपकी शादी में देरी हो रही है, तो आप लगातार पांच सोमवर शिवलिंग पर जल का अभिषेक करें.

ऊँ नमः शिवाय

इसके साथ ही 108 बेल पत्र महादेव को अर्पित कर ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

शादीशुदा जिंदगी

शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों को दूर करने के लिए सावन के सोमवार को पति-पत्नी दोनों महादेव की एक साथ पूजा करें और बेल पत्र चढ़ाए. इससे आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

संतान

सावन के महीने में हर एक सोमवार को अपनी उम्र के बराबर बेल पत्र और कच्चा दूध भगवान शिव को अर्पित करें. इसके साथ ही संतान प्राप्ती की प्रार्थना करें.

आर्थिक परेशानी

सावन के सोमवार को भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाए और उसमें से पूजा के बाद तीन बेल पत्र लेकर चंदन से ओन नमः शिवाय लिखें. इसके बाद इन्हें तिजोरी में रख दें. इससे आपकी सारी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी.

धन लाभ

धन लाभ के लिए सोमवार को 5 बेल पत्र महादेव को चढ़ाए और फिर उन पत्तों को पर्स में रख लें. इससे आपको धन लाभ होगा.

बेल पत्र का पेड़

बेल पत्र में पेड़ की जड़ों में गिरिजा माता, तने में भगवान शिव, शाखाओं में माता लक्ष्मी, पत्तों में माता पार्वती और फल में मां कात्यायनी का वास होता है.

सकारात्मकता

अगर आप हर रोज घर में बेल पत्र लेकर आते हैं, तो इससे घर में सकारात्मकता आती है.

VIEW ALL

Read Next Story