चेंजिंग रूम में कैमरा

जब भी बाहर कपड़े पर्चेस करने जाते हैं तो चेंजिग रूम का इस्तेमाल करना ही पड़ता है.

हिडन कैमरा

कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब चेजिंग रूम में कैमरा पाया गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ऐसे में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो सकते हैं.

चेंजिंग रूम का कैमरा चेक करें

आपको बताते हैं कि आप चेंजिंग रूम में लगा कैमरा कैसे चेक कर सकते हैं.

चेंजिंग रूम की लाइट बंद करें

जब भी चेंजिंग रूम में जाएं तो पहले वहां की लाइट बंद कर दें.

लाल लाइट पर रखें नजर

इसके बाद इस बात पर गौर करें कि वहां पर लाल लाइट तो नहीं जल रही है.

लाल लाइट होने पर हो सकता है कैमरा

अगर लाल लाइट या लाल रंग की रोशनी आपको दिखाई देती है तो वहां कैमरा हो सकता है.

शीशे की करें जांच

इसके अलावा चेंजिंग रूम में लगे शीशे की भी जांच करनी चाहिए.

शीशे के सामने उंगली रखें

शीशे के सामने अपनी एक उंगली रखें, अगर शीशे पर रखी गई उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में...

गैप रहना चाहिए मेंटेन

गैप रहता है यानी गैप मेंटेन है तो मतलब सब कुछ सही है.

नेटवर्क गायब हो तो हो जाएं सतर्क

कुछ केस में ऐसा भी सामने आया है कि अगर मोबाइल कैमरे का नेटवर्क गायब हो जाए तो कैमरा हो सकता है.

फ्लैश लाइट से करें चेक

इसके अलावा आप फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story