भारत का इतिहास

भारत के इतिहास में कई राजा-महाराजाओं का नाम दर्ज है.

Zee Rajasthan Web Team
Oct 04, 2023

राजाओं के राज

कई राजाओं ने अपने निजी जिंदगी के राज पर्दे में रखे लेकिन कुछ राज छिपते-छिपाते भी बाहर आए.

भरतपुर के महाराज किशन सिंह

बताया जाता है कि महाराजा किशन सिंह की एक या दो नहीं बल्कि 40 संगिनियां थीं.

'महाराजा' किताब

दीवान जारामनी दास ने अपनी किताब 'महाराजा' में किशन सिंह की जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया है.

तैराकी का शौक

किशन सिंह को तैराकी का बहुत शौक था. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते थे.

चंदन की सीढ़ियां

बताया जाता है कि महाराजा किशन सिंह ने गुलाबी संगमरमर वाली एक झील बनावायी. जिसमें उतरने के लिए चंदन की लकड़ियों वाली सीढ़ियां बनवाई.

महाराज किशन सिंह

ऐसा कहा जाता है कि उनके स्वागत में उनकी पत्नियां निर्वस्त्र सीढ़ियों पर खड़ी रहती थीं.

फिरोजशाह तुगलक

ऐसा बताया जाता है कि जब तुगलक राजकुमार तो शिकार के दौरान उनको गुजरी नाम की दूध बेचने वाली महिला से प्रेम हो गया.

हिसार शहर में किले का निर्माण

फिरोजशाह तुगलक ने गुजरी से मिलने के लिए हिसार शहर में किले का निर्माण करवाया.

पटियाला के महाराजा भूपिंदर

बताया जाता है कि महाराज भूपिंदर के 88 बच्चे थे और उनकी हरम में कई औरतें थीं.

निर्वस्त्र होकर परेड

उनके बारे में कहा जाता है कि वह हरम में निर्वस्त्र होकर परेड किया करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story