इस जगह पर होती है जहरीले सांपों की खेती

Sneha Aggarwal
Jun 22, 2023

जिसिकियाओं गांव

यह जगह चीन में है. यहां के झेजियांग प्रांत के जिसिकियाओं गांव में लोग जहरीले सांपों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. जिसिकियाओं गांव में जहरीले सांपों की खेती की जाती है.

खतरनाक

इस गांव में अजगर, कोबरा, रैटल, वाइपर जैसे जहरीले सांप को खेती होती है.

बेचना

इन जहरीले सांपों की रूस, अमेरिका, साउथ कोरिया आदि पूरी दुनिया में बेचा जाता है.

30 लाख

जिसिकियाओं गांव में हर वर्ष लगभग 30 लाख सांप पाले जाते हैं.

जीवनयापन

इस धंधे से ही यहां के लोग अपना जीवनयापन करते हैं.

रिवाज

चीन में सांप पालने का रिवाज काफी पुराना है.

साल 1980

कहा जाता है कि जिसिकियाओं गांव में सबसे पहले साल 1980 में सांपों की खेती की गई थी.

सांपों का खेती

इस गांव के लोग कई सालों से सांपों की खेती कर रहे हैं.

सांपों का बिक्री

यहां पर बड़े व्यापारी आकर सांपों की बोली लगाते हैं. फिर सांपों को केवल चीन ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बेचा जाता है.

जहरीले सांप

कुछ चीन की दवाईयों में जहरीले सांपों का इस्तेमाल किया जाता है

स्नेक फार्म

इस गांव में लगभग 1000 लोग रहते हैं. बता दें कि यहा 100 से ज्यादा स्नेक फार्म हैं.

कैंसर की दवाई

जानकारी के मुताबिक, जहरीले सांपों के जहर से कैंसर की दवाई बनाई जाती है. ये दवाई लोगों के शरीर में जाकर कैंसर से लड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story