सावन के आखिरी शनिवार

के दिन शिव पूजा विशेष फलदायी रहती है

Anish Shekhar
Aug 26, 2023

रवियोग का संयोग

इस शुभ संयोग में किए गए कार्य सफल होते हैं.

शनि दोष में आती है कमी

इस दिन जरुरतमंद लोगों को कपड़े, जूते-चप्पल या अन्य जरूरी चीजों का दान देने से

हनुमानजी और भगवान नृसिंह की पूजा का भी विधान

इनकी पूजा से दान का पुण्य फल और बढ़ता है.

स्कंद पुराण के अनुसार

सावन महीने के शनिवार के दिन इन तीन देवताओं की पूजा से हर तरह की परेशानियां दूर होती हैं

सावन के शनिवार के दिन

तेल से हनुमानजी और शनिदेव का खास अभिषेक करना चाहिए. इससे पितृदोष भी खत्म होता है.

भगवान शिव,

शनिदेव के भी गुरु माने जाते हैं. शिवजी ने ही शनिदेव को न्यायाधीश का पद दिया था जिसके फलस्वरूप शनि देव मनुष्यों को कर्मों के अनुसार फल देते हैं.

सावन के महीने में

भगवान शिव के साथ साथ शनिदेव की उपासना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

भगवान शिव के अवतार पिप्पलाद,

भैरव और रुद्रावतार हनुमान जी की पूजा से शनि के अशुभ असर में कमी आती है.

ये करें दान

जरूरतमंदों को कपड़े, अन्न और जूते-चप्पल का दान करना चाहिए. इससे जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं.

सावन के आखिरी शनिवार के

दिन शनि देव की पूजा करना विशेष लाभकारी होता है.

जरुरतमंद लोगों को दान

देने शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और उनके अशुभ प्रभाव में कमी आती है.

VIEW ALL

Read Next Story