घर के लिए शुभ वस्तुएं

प्राचीन काल में घर में कई शुभ वस्तुएं लोग घर में रखना पसंद करते थे.

Zee Rajasthan Web Team
Oct 01, 2023

सियार सिंगी

इन चीजों में सियार सिंगी (Siyar Singhi) भी शामिल है.

नवरात्रि 2023

सियार सिंगी को नवरात्र या दीपावली पर घर लाया जा सकता है.

घर में गुप्त जगह पर रखें

सियार सिंगी को घर में गुप्त जगह पर रखना चाहिए.

सियार सिंगी से पैसों की कमी दूर

सियार सिंगी को पैसों की कमी को दूर कर सकती है.सियार सिंगी बालों के गुच्छे की तरह होती है.

सियार सिंगी क्या है

बताया जाता है कि असल में सियार के सींग नहीं होते लेकिन कुछ सियारों के नाक के ऊपर बालों का एक गुच्छा ही सियार सिंगी कहलता है.

सियार

यह हजारों सियार में से किसी एक के नाक पर पाया जाता है.

घर में सियार सिंगी का जोड़ा

घर में सियार सिंगी का जोड़ा रखने से बरकत होती है.

सियार सिंगी की पूजा

मान्यताओं के मुताबिक सियार सिंगी की पूजा करते समय उस पर चावल, पांच इलायची और पांच लौंग चढ़ानी चाहिए.

सियार सिंगी पूजा मंत्र

साथ ही ॐ चामुंडाय नम: मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.सियार सिंगी उज्जैन या हरिद्वार में मिल सकती है.

एक्सपर्ट की सलाह जरूरी

हालांकि सियार सिंगी को लेकर और भी कई मान्यताएं है. अत: इस जानकारी को लेकर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story