आत्मनिर्भर

भारत सरकार द्वारा लड़कियों महिलाओं को आत्मनिर्भर निर्भर बनाने के लिए ये एक बड़ी योजना है.

Aug 17, 2023

सुकन्या समृद्धि

बेटी अब बोझ नहीं घर वालों का स्वाभिमान है, योजना के बाद नजरिए में हो रहा बदलाव.

63 लाख मिलेंगे

लड़की के 21 वर्ष की होने पर पूरी निकासी करता है, तो SSY परिपक्वता राशि लगभग 63,79,634 रुपये होगी.

ब्याज दर 8%

जुलाई से सितंबर के लिए भी सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8% ही रखी गई है.

बदलाव

बेटी अब बोझ नहीं घर वालों का स्वाभिमान है, योजना के बाद नजरिए में हो रहा बदलाव.

पहली तिमाही

अब वही 8% आपको ब्याज मिलेगा यह वितीय वर्ष 2023-2024 की पहली तिमाही के लिए लागू कर दी गई है.

50% निकाल सकते हैं

बेटी की 18 साल की उम्र के बाद आप अपने खाते में जमा कुल में से 50% निकाल सकते हैं.

फायदा होगा

आपको इनकम टैक्स सेक्शन 80 c के तहत 1.5 लाख की टेक्स छूट में भी फायदा होगा.

प्रयास

योजना से लड़कियों के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास है, सरकार चाह रही है बेटी आगे बढ़ें, खूब पढ़ें.

रकम तीन गुना

इस योजान में निवेश करने पर मैच्योरिटी रकम तीन गुना हो जाएगी.

सुकन्या पोर्टल

सुकन्या पोर्टल में जाकर आप इस योजना के बारें में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story