पहला हिंदू मंदिर

शनिवार को ताइवान के ताइपे शहर में मंदिर का उद्घाटन हो गया. जहां भारी संख्या में हिंदू लोग पहुंचे.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 28, 2023

हिंदू देवी-देवताओं के इस मंदिर के बनने से दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे ऐसा माना जा रहा है.

हिंदुओं का ये मंदिर ताइवान में करीब दो दशक से रह रहे भारतीय प्रवासी और भारतीय रेस्त्रां के मालिक एंडी सिंह आर्या की कोशिश है.

सबका मंदिर

ताइवान के इस पहले हिंदू मंदिर के प्रवेश द्वार पर 'सबका मंदिर- इंडियन टेम्पल (ताइवान)' लिखा गया है.

श्रीराम भी विराजित

मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं जिसमें भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मी की प्रतिमाएं भी शामिल है लगाया गया है.

शिवलिंग

सावन जारी है और ऐसे में मंदिर में शिवलिंग के बगल में नंदी और भगवान गणेश बैठे हुए मानों सबके कल्याण का आशीर्वाद दे रहे हो.

मां दुर्गा

मंदिर में शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित है. इसके नीचे एक दान पात्र लगाया गया है.

बौद्ध

ताइवान में बौद्ध धर्म का अनुसरण लोग करते हैं.

इस्कॉन मंदिर

ताइवान में पहले से एक "इस्कॉन मंदिर" और एक भगवान गणेश मंदिर है.इ

रिश्तों में आएगी मजबूती

ताइवान ने हाल ही में मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना के बारे में बताया था.

VIEW ALL

Read Next Story