Central Vista

पीएम मोदी अपने सपनों को भारत से रूबरू करवाएंगे. वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Central Vista का उद्घाटन करने वाले है, जिसे लेकर उन्होंने सभी भारतियों से इस वीडियो को बढ़- चढ़कर शेयर करने को कहा है. साथ ही सोशल शेयरिंग पर #MyParliamentMyPride का प्रयोग करने को कहा है.

May 27, 2023

Indian Parliament

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर को भारत की संसद की नई इमारत का शिलान्यास किया है.

नया संसद भवन मौजूदा संसद भवन के पास ही बनना प्रस्तावित है. ये एक तिकोनी इमारत होगी जबकि मौजूदा संसद भवन वृत्ताकार है.

अशोक स्तंभ

नई संसद की छत पर अशोक स्तंभ लगा हुआ है। इसके गेट पर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है.

ढाई साल में बनी

नई संसद करीब ढाई साल के रिकॉर्ड वक्त में बनकर तैयार हुआ है.

लोकसभा

पिछली लोकसभा से यह 4 गुना इसमें बैठने की क्षमता रखी है. इसें सांसदों के बैठने के लिए 888 सीटे है जो तीन गुना बड़ी होगी. इसे मयूर थीम, राष्ट्रीय पक्षी का स्वरूप दिया है.

राज्यसभा

एक बड़े राज्यसभा हॉल में 384 सीटों तक की क्षमता होगी। यह लोटस थीम, राष्ट्रीय फूल पर आधारित है.

सभापति

राज्यसभा में भी सभापति के आसन के ऊपर अशोक चक्र लगा हुआ है

सांसदों के लिए स्क्रीन

नई संसद अत्याधुनिक है, हर सीट पर सांसदों के लिए स्क्रीन लगी हुई है।

VIEW ALL

Read Next Story