राजस्थान से सिर्फ इतने किलोमीटर दूर बनता है टाटा नमक 'देश का नमक'...

Ansh Raj
Oct 10, 2024

टाटा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी, टाटा केमिकल्स, टाटा नमक का उत्पादन करती है.

टाटा नमक को वर्ष 1983 में लॉन्च किया गया था और इसे भारत के पहले नेशनल ब्रांडेड नमक के रूप में पेश किया गया था.

टाटा नमक का उत्पादन मुख्य रूप से राजस्थान से करीब 986 किलोमीटर दूर गुजरात के मिथापुर और ओखा में स्थित कंपनी के उत्पादन संयंत्रों में होता है.

इन संयंत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले नमक का उत्पादन किया जाता है जो देश भर में वितरित किया जाता है.

टाटा नमक की गुणवत्ता और विश्वसनीयता ने इसे भारतीय घरों में एक परिचित नाम बना दिया है.

टाटा केमिकल्स की वर्तमान नमक उत्पादन क्षमता 8 लाख टन है.

कंपनी की योजना अगले 3-4 वर्षों में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 10 लाख टन (1 मिलियन टन) करने की है.

टाटा केमिकल्स अपने टाटा सॉल्ट ब्रांड के तहत विभिन्न प्रकार के नमक प्रदान करती है.

जिनमें टाटा सॉल्ट लाइट, प्लस, क्रिस्टल, रॉक सॉल्ट और सुपर लाइट शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story