WhatsApp Tips

WhatsApp पर मैसे शेड्यूल किया जा सकता है.

Harshul Mehra
Oct 30, 2024

टेक्नोलॉजी न्यूज

ios यूजर्स अपने मोबाइल में शॉर्टकट्स की मदद से मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं.

Tech Tips

इसके लिए सबसे पहले शॉर्टकट्स APP को ओपन करें.

WhatsApp पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें

यहां नीचे की ओर आपको Automation (ऑटोमेशन) का विकल्प दिखाई देगा.

WhatsApp पर मैसेज शेड्यूल करने का तरीका

इस पर टैप करने के बाद ऊपर दिए गए + (एड आइकन) पर क्लिक करें.

Tech News

इसके बाद Time of Day चुनें. जब आपको मैसेज भेजना है.

Tech Tips

आप मैसेज को रोजाना, साप्ताहिक या महीने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.

Tech News

यहां Monthly पर टैप करें और दिन का चयन करें.

New Blank Automation

इसके बाद आपको New Blank Automation पर टैप करना है और Add Action को चुनना है.

WhatsApp

यहां आपको Apps पर क्लिक कर WhatsApp को चयन करना है.

Send Message

इसके बाद नीचे से तीसरा ऑप्शन Send Message चुनें और अपना मैसेज टाइप करें और जिसको मैसेज भेजना है उस व्यक्ति (Recipients) का चयन करें.

Schedule Messages on WhatsApp

इसके बाद डन कर दें. ऐसा करके आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा.

Latest Tech Tips

हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने के लिए थर्ड पार्टी APP की मदद लेनी पड़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story