Tech Tips

Gmail पर स्टोरेज फुल हो जाने की वजह से मेल रिसीव नहीं हो पाते हैं.

Harshul Mehra
Dec 06, 2024

टेक टिप्स

ऐसे में आप कुछ स्टेप्स को जानकार अपने Gmail अकाउंट का क्लिनअप कर सकते हैं.

जीमेल टिप्स

सिर्फ ई-मेल को डिलीट करने से जीमेल पर स्टोरेज नहीं मिलता है.

जीमेल पर स्टोरेज क्लिन पर

दरअसल, गूगल अपने यूजर्स को क्लाउड पर 15 जीबी फ्री स्टोरेज देता है.

कैसे जीमेल पर स्टोरेज क्लिन अप करें?

इसी वजह से स्मार्टफोन में फोटोज/वीडियो क्लाउड पर सेव होती है.

जीमेल पर स्टोरेज

जीमेल पर स्टोरेज क्लिअप करने के लिए फोटोज/वीडियो को भी डिलीट करना जरूरी है.

टेक्नोलॉजी न्यूज

इसी वजह से स्टोरेज की समस्या होती है.

टेक टिप्स

इन फोटोज/वीडियो को आप गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते हैं.

टेक न्यूज

अगर आपने पहले से गूगल ड्राइव पर फोटो अपलोड की है तो उसको डिलीट कर सकते हैं.

टेक्नोलॉजी न्यूज

इसके अलावा स्मार्टफोन पर स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप ड्राइव पर पैसे देकर भी सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story