टेनिस इंफ्लुएंसर रेचल स्टुहलमैन (Rachel Stuhlmann) अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. उनके टेनिस खेलने का अंदाज और उनकी खूबसूरती के कारण फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं.

Anamika Mishra
May 20, 2023

बोल्डनेस और हॉटनेस के कारण टेनिस प्लेयर रेचल स्टूहलमैन अक्सर सुर्खियों में अपने गेम से ज्यादा अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

रेचल स्टूहलमैन कनाडियन टेनिस प्लेयर है . इनकी एक झलक के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. साथ ही उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

टेनिस प्लेयर ब्रालेट से लेकर कोई भी हॉट पीस पहनने से परहेज नहीं करती हैं

उनके इंस्टाग्राम पर ही कुल 30 लाख 5 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.

रेचल अक्सर अपनी ड्रेसेज़ और ग्लैमरस पिक्चर्स की वजह से चर्चा में रहती हैं.

अपनी लाइफ को फैंस के बीच लाने के लिए रेचल स्टूहलमैन ने एक सब्सिक्रिप्शन चैनल लाने की तैयारी में है.

इस सब्सिक्रिप्शन चैनल पर वह अपनी नीजी जिंदगी के सारे पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी.

इसके साथ ही वह अपनी लाइफ से जुड़ी हुई दिलचस्प वीडियो क्लिप्स और वो पिक्चर्स डालेंगी, जो सार्वजनिक तौर पर मौजूद नहीं हैं.

रेचल सिर्फ टेनिस से ही नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस फोटो और फैशन के जरिए भी पैसा कमाती हैं.

रेचल स्टहलमैन अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वो अकसर अपने वर्कआउट वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं

रेचल स्टहलमैन जूनियर लेवल पर बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी थी. उन्होंने USTA’s Junior Circuit और NCAA Division में खूब नाम कमाया था लेकिन उन्होंने अचानक इस खेल को छोड़ दिया.

रेचल स्टहलमैन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह काफी नाम कमा सकती थी लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम 5-7 साल लगते. इसलिए उन्होंने इस खेल को छोड़कर रिपोर्टिंग और ब्लॉगिंग शुरू कर दी.

VIEW ALL

Read Next Story