जानें केला टेढ़ा क्यों होता है?

Sneha Aggarwal
May 21, 2023

फल

केला एक ऐसा फल है, जो हर सीजन में बाजारों में दिखाई देता है.

एनर्जी

केला एनर्जी से भरपूर होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

केला टेढ़ा क्यों?

लेकिन क्या आपके मन और दिमाग में केले को लेकर एक सवाल आया कि केला टेढ़ा क्यों होता है?

गुच्छे की कली

दरअसल, शुरु में पेड़ पर केले का फल एक गुच्छे की कली जैसा होता है.

गुच्छा

इसके हर पत्ते के नीचे एक केले का गुच्छा लगा होता है.

सीधा

शुरू में केला जमीन की ओर से बढ़ने लगता है और इसका आकार भी सीधा होता है.

निगेटिव जियोट्रोपिज्म प्रवृत्ति

लेकिन साइंस में निगेटिव जियोट्रोपिज्म प्रवृत्ति होने की वजह से पेड़ सूरज की ओर से बढ़ते हैं.

ऊपर से बढ़ना

ऐसा केले के पेड़ के साथ भी होता है. इसी वजह से केला बाद में ऊपर से बढ़ना शुरू हो जाता है.

टेढ़ा

इस वजह से केला का आकार टेढ़ा होता है.

सूरजमुखी

इसके आलावा सूरजमुखी के फूल में भी निगेटिव जियोट्रोपिज्म की प्रवृति होती है.

पवित्र

बता दें कि केले के फल को काफी पवित्र माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story