अक्टूबर में उगा दें इन फसलों को, हो जाएंगे मालामाल

Anish Shekhar
Sep 26, 2023

रबी की बुवाई

अक्टूबर महीना यानी रबी मौसम की शुरुआत के साथ कई फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है

गेहूं की खेती

खेत की अच्छी तरह जुताई करके गेहूं की बुवाई करें, आखिरी सप्ताह तक बुवाई का कार्य समाप्त कर लें

गन्ना की खेती

शरद कालीन गन्ने की बुवाई के लिए अक्टूबर का महीना उपयुक्त है। अधिक ठंड बुवाई के लिए उपयुक्त नहीं है.

चना की खेती

चना की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इसकी बुवाई के लिये अक्टूबर का दूसरा सप्ताह सबसे सही रहता है

राई-सरसों की खेती

प्रमुख तिलहनी फसल सरसों और राई की खेती के लिये भी अक्टूबर का महीना सबसे उपयुक्त रहता है

आलू की खेती

आलू की बुवाई के लिए भी अक्टूबर का महीना उपयुक्त है, खेत में खाद मिलाने के करीब 15 से 20 दिनों बाद आलू की बुवाई करें।

फूलगोभी की खेती

फूलगोभी की खेती वर्ष में कई बार की जाती है, यदि आपने सितंबर महीने में इसकी बुवाई नहीं की है तो इस समय बुवाई करें

VIEW ALL

Read Next Story