उल्टा जंगल के राजा शेर का शिकार कर लेते हैं ये 10 जानवर, जानें नाम

Sandhya Yadav
Sep 28, 2023

जंगल का राजा

शेर बेहद ही ताकतवर और खूंखार जानवर माना जाता है. इसकी ताकत के चलते ही इसे जंगल का राजा भी कहा जाता है.

शेर का शिकार

लेकिन कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जो की जंगल के राजा यानी कि शेर को भी अपना शिकार बना लेते हैं. यह बात जानकर आपको थोड़ा सा हैरानी हुई होगी.

शेर से नहीं डरते ये जानवर

आज हम आपको कुछ जानवरों के नाम बताते हैं, जो की उल्टा जंगल के राजा शेर को ही अपना शिकार बना लेते हैं.

लकड़बग्घा

कहते हैं कि अगर शेर को लकड़बग्घा अकेला पा ले तो जंगल के राजा का अंत निश्चित हो जाता है.

चीता

वैसे तो चीते शेर से कमजोर होते हैं लेकिन कई बार खूंखार चीते बीमार शेर और उनके बच्चों को नहीं छोड़ते हैं.

अफ्रीकन वाइल्ड डॉग

अफ्रीकन वाइल्ड डॉग झुंड में अपना शिकार करते हैं. यह बहुत ताकतवर होते हैं और यह शेर को भी अपना शिकार बना लेते हैं.

तेंदुआ

तेंदुआ शेर से काफी कमजोर होता है लेकिन जब मौका मिलता है, वह बीमार शेर और उनके बच्चों का तुरंत शिकार करने से पीछे नहीं हटते हैं.

केप भैंस

केप भैंस ऐसी जानवर होती है, जो कि अपनी आत्मरक्षा में कई बार जंगल के राजा शेर की भी जान ले लेती है. यह शेर को छोड़ती नहीं है.

हिप्पोपोटामस

वैसे तो यह शेर के शिकारी नहीं होते हैं लेकिन अगर कभी अपनी जान पर बन आए तो यह जंगल के राजा को भी मारने से पीछे नहीं हटते हैं और उसकी जान ले लेते हैं.

हाथी

इस धरती के सबसे बड़े जीवों में से एक हाथी को माना जाता है, शेर इनसे से दूर भागते हैं क्योंकि अगर कभी हाथी गुस्सा आ जाए तो वह शेर को पटक-पटक कर मार डालते हैं.

मगरमच्छ

मगरमच्छ को पानी का राजा कहा जाता है. कई बार शेर जब नदी के किनारे या किसी पोखर में पानी पीने के लिए जाते हैं तो मगरमच्छ चुपके से आकर शेर का शिकार कर लेते हैं.

ब्लैक मांबा सांप

ब्लैक मांबा सांप अफ्रीका के सबसे जहरीले जीवों में से एक माना जाता है. कहते हैं कि इसके काटने से केवल मिनट में ही शेर की जान जा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story