राजस्थान चुनाव को लेकर ये 10 प्वाइंट काफी अहम, देखें डेट्स

Tarun Chaturevedi
Oct 22, 2023

30 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी

7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी

9 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है

25 नवंबर को मतदान होगा

तीन दिसंबर को सामने आएंगे नतीजे

BJP

राजस्थान की 200 विधानसभा में से 124 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस

कांग्रेस ने पहली सूची में 33 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए हैं, इस सूची में दिग्गजों के नाम हैं. दूसरी सूची भी जारी होने वाली है.

BSP

बसपा ने भी बीजेपी और कांग्रेस के बाद 10 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए हैं, जो एसेंबली इलेक्शन में मैंदान में उतरेंगे.

ये भी डर..

टिकट बाटवारे को लेकर दोनों पार्टी ही काफी चौकन्ना हैं, बगावत का भी डर कुछ सीटों पर हैं.

किसकी बनेगी सरकार

राजस्थान का रिवाज बदलेगा, या फिर हर बार कि तरह बदलाव होगा, कांग्रेस टिकेगी या बीजेपी रुकेगी, ये वक्त ही बताएगा?

VIEW ALL

Read Next Story